आईने में खुद को नहीं, आईने को खुद में देखो
इवेंट पोस्ट
आईना
नमस्कार मेरे सभी भाइयों बहनों और प्यारे मित्रों
यह आइना मेरे जर्रे जर्रे को हूबहू दिखाता है
पर इसे मेरे शब्दों से न जाने क्या शिकायत है
कमबख्त उन्हें हमेशा उल्टा दिखाता है
निधी दीदी ने आज बहुत ही सुंदर विषय दिया है लिखने के लिए तो आज मैंने अपने आप को आईने में देखा इसमें अपने मुख मंडल को देखकर यह भाव उत्पन्न हुआ कि क्या यही मेरा वास्तविक स्वरूप है
इसमें थोड़ा गंभीरता से सोचा तो समझ आया मेरा वास्तविक स्वरूप तो मेरी बुद्धि है जो मेरी हर समस्या का समाधान करती है यह शरीर तो एक साधन है जिस पर बैठकर मुझे यात्रा करना है स्वयं की खोज करना है और जो महत्वाकांक्षाऐ हे उन्हें पूर्ण करना है
फिर समझ आया यह बुद्धि भी तो इसी शरीर का एक अंग है भले यह बुद्धि पूरे शरीर का संचालन करती है फिर भी इस शरीर के सभी अंगो का अपना अपना विशेष महत्व है
फिर सोचा मुझ में एक मन है एक आत्मा है यह दोनों अभौतिक तत्व है अदृश्य दिखाई नहीं देते हैं पर शास्त्र ज्ञान विज्ञान सभी कहते हैं यह है तो ठीक है, है, मान लिया
मेरे मन में थोड़ा संदेह इसलिए है क्योंकि मैंने ऐसा कोई पुरुष नहीं देखा जिसे आत्म साक्षात्कार हुआ हो जिसने अपने मन को वश में कर लिया हो बस ऐसे पुरुषों के बारे में सुना है
खैर ,हम हमारे विषय पर आते हैं
इस संसार में हमारा अस्तित्व तब तक ही है जब तक यह हमारा शरीर है इसीलिए हमें हमारे शरीर को मंदिर समझना होगा इसकी स्वच्छता और स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा
गीता में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मेरे श्री कृष्ण ने एक बहुत ही सुंदर बात कही है
जो प्रमाण से आहार प्रमाण से विहार, प्रमाण से उठता है, प्रमाण से सोता है और कर्म भी प्रमाण से करता है उसे दुखों को दूर करने वाला योग प्राप्त हो जाता है
तो भैया , अंत में यही कहूंगा आपका शरीर ही आपका वास्तविक सत्य है इसकी सुरक्षा इसकी देखरेख इसका लालन-पालन इसका खानपान इसकी स्वच्छता सबका ध्यान आपको ही रखना है क्योंकि यही एक साधन है जो आपकी संपूर्ण मनोकामना को पूर्ण कर सकता है आपको परमात्मा से मिला सकता है आपको आपकी आत्मा से मिला सकता है तो इस शरीर का ख्याल रखिए
असली गहने
मास्क पहने
बात समझीये
दूर दूर रहिए
सावधानी बरतिए
जागरूक बनिए
सतर्क रहिए
जय भारत
#Mainlekhakhun
#Chetanshrikrishna
Supriya Pathak
18-Sep-2022 12:09 AM
Nyc
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
17-Sep-2022 12:15 AM
Achha likha hai 💐
Reply
Pratikhya Priyadarshini
16-Sep-2022 04:44 PM
Achha likha hai 💐
Reply